कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा कृष्ण भजन लिरिक्स | Tumhe Aaj Mohan Aana Padega Bhajan Lyrics” संजू शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Tumhe Aaj Mohan Aana Padega Bhajan Lyrics
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा,
बहुत हो चुकी है आंख मिचोली,
अब तो आना पड़ेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
जरा कुछ तो सोचो ऐ बाँके बिहारी,
तेरी याद में हमने जिंदगी गुजारी,
छलावा नही, हकीकत है कान्हा,
क्या ये जमाना कहेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
बड़ी पैनी नजरे है तुम्हारी मुरारी,
ओझल हुआ है कैसे दरश का भिखारी,
खता कुछ तो है, जाने भी दो,
थोड़ा गम खाना पड़ेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
मनाने में इतना माहिर नही हूँ,
ज्यादा नही सांवलिये कुछ तो सही हूँ,
तेरा ही था, तेरा ही रहूँगा,
तुमको निभाना पड़ेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
गुरु की कृपा से दीक्षा है पाई,
चरण रज तुम्हारी ही मेरी दवाई,
ख्वाब है हरा, भरना है तुमको,
क्या ये बताना पड़ेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा,
बहुत हो चुकी है आंख मिचोली,
अब तो आना पड़ेगा,
तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा कृष्ण भजन लिरिक्स | Tumhe Aaj Mohan Aana Padega Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Tumhe Aaj Mohan Aana Padega Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।