Happy Ho Jao Aa Gayi Diwali Lyrics
हैप्पी हो जाओ हो जाओ
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
माता लक्ष्मी का त्योहार है ये
महा लक्ष्मी जी कृपा करेंगी
गणपति जी संग माता लक्ष्मी को
घर के मंदिर में लाकर बिठाये
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
सारी टेंशन दिलों की मिटाकर
प्यार की रोशनी में नहा लो
दीप माला से मन की कली को
आओ मिल जुल के सारे सजाये
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
दिन दिवाली का पावन बड़ा है
वेदो ग्रंथो ने महिमा है गाई
आज के दिन अयोध्या में अपनी
वन से वापस श्री राम जी आये
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
हैप्पी हो जाओ आ गई दीवाली
आओ खुशियों के दीपक जलाएं
