Hai Kalo Ki Mahakal Lyrics


Hai Kalo Ki Mahakal Lyrics

काली काली जय महाकाली कलकत्ते की काली
काली काली जय महाकाली कलकत्ते की काली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

कष्ट हरे भटको के सदा मंगल करने वाली
कष्ट हरे भटको के सदा मंगल करने वाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

शुम्भ निशुम्भ के पाप बढ़े जब धरती पर भारी
आदि शक्ति माँ जगदम्बा तब शक्ति अवतारी हाँ
शुम्भ निशुम्भ के पाप बढ़े जब धरती पर भारी
आदि शक्ति माँ जगदम्बा तब शक्ति अवतारी
लेकर खड्ग लेकर खड्ग लेकर खड्ग
तलवार चली जब काल रूप धारी
लेकर खड्ग तलवार चली जब काल रूप धारी
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

कूद पड़ी देखो माँ रण में छायी घटा काली
रक्त बीज संघार किया और खप्पर भरा खाली
माँ कूद पड़ी देखो माँ रण में छायी घटा काली
रक्त बीज संघार किया और खप्पर भरा खाली
नैना हो गए नैना हो गए नैना हो गए
लाल हो गयी क्रोध में महाकाली
नैना हो गए लाल हो गयी क्रोध में महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

धरती डगमग डोल रही गल मुंड माल डाली
देवो की रक्षा करती माँ कष्ट हरे भारी
धरती डगमग डोल रही गल मुंड माल डाली
देवो की रक्षा करती माँ कष्ट हरे भारी
त्राहिमान त्राहिमान त्राहिमान
में असुर सब करते भयानक रूप धारी
त्राहिमान में असुर सब करते भयानक रूप धारी
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

काली काली जय महाकाली कलकत्ते की काली
काली काली जय महाकाली कलकत्ते की काली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

कष्ट हरे भटको के सदा मंगल करने वाली
कष्ट हरे भटको के सदा मंगल करने वाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली
है कालो की महाकाल मेरी मैया महाकाली

Hai Kalo Ki Mahakal Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी