ये सिद्धि विनायक है लिरिक्स | Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics

भगवान गणेश “ये सिद्धि विनायक है लिरिक्स | Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics” बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics

ये सिद्धि विनायक है घज रूप निराला है,
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
संकट में नैया हो देवा ने संभाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है

शंकर जी ने स्वयम तुझको घज शीश लगाया है,
पहले पूजा तुम्हारा प्रथमेश बनाया है,
दुखो और कलेशो से तुम ने भगतो को निकाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है

माँ बाप के चरणों की तुमने परिकर्मा की,
तुम श्रेष्ठ हो बुधी में पद्वी ये हासिल की
अंधियारे जीवन में तुमने भरा उजाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है

गोरा माँ के प्यारे हो शिव जी के दुलारे हो,
नंदी भंगी शिव घन तू सब के ही सहारे हो
पिताम्भर पेहने और ओड दुशाला है
भग विघ्नो को टाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है

Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गणपति आज पधारो श्री रामजी की धुन में लिरिक्स | Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी