आओ गोरा के लाला लिरिक्स | Aao Gora Ke Lala Lyrics

भगवान गणेश “आओ गोरा के लाला लिरिक्स | Aao Gora Ke Lala Lyrics” प्रेम प्रकाश दुबे जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Aao Gora Ke Lala Lyrics

सिद्धि विनायक घर में पधारो,
घर में तुम्हारा स्वागत है ।
आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।।

संग तुम्हारे रहे लक्ष्मी,
पिता हैं डमरुँ वाला रे ।
आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।।

सिद्धि विनायक तुम हो देवा,
सब विगनो को दूर करो ।
सब से पहले पूजे आप को,
अन्न धन से भरपूर करो ।।

जिस पर दृष्टि दया की डाली,
घर कंचन कर डाला रे ।
आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।।

शुभ और लाभ के मालिक हो तुम,
देवों के महाराजा हो ।
रंक को राजा पल में करते,
राजाओं के राजा हो ।।

पल पल गिरी पुकारे तुमको,
पीये प्रेम का प्याला रे ।
आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।।

कब से अँखियाँ तरस रही हैं,
दर्शन तेरे करने को ।
अब तो आजा गनपत राजा,
भक्तों के दुःख हरने को ।।

जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे,
तुमने संकट काटा रे ।
आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।।

आओ गोरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला ।
संग तुम्हारे रहे लक्ष्मी,
पिता हैं डमरुँ वाला रे ।।

आओ गोरा के लाला ।
मेरे घर में करो उजाला ।।

Aao Gora Ke Lala Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “आओ गोरा के लाला लिरिक्स | Aao Gora Ke Lala Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Aao Gora Ke Lala Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी