Mujhko Khatu Bula Lijiye Lyrics
मुझको खाटू बुला लीजिये मेरे बाबा
चरणों से लगा लीजिये
मेरे बाबा चरणों से लगा लीजिये
मुझको खाटू बुला लीजिये मेरे बाबा
आने को खाटू में दिन रात तरसता हूँ
तेरा दर्शन पाने को पल पल मै मचलता हूँ
दर्शन ही करा दीजिये मेरे बाबा
चरणों से लगा लीजिये
मेरे बाबा चरणों से लगा लीजिये
मुझको खाटू बुला लीजिये मेरे बाबा
दुनिया तो समझती नहीं पर तुम तो समझते हो
मेरी खैर खबर बाबा बस आप ही रखते हो
सेवा में लगा लीजिये मेरे बाबा
चरणों से लगा लीजिये
मेरे बाबा चरणों से लगा लीजिये
मुझको खाटू बुला लीजिये मेरे बाबा
चाहता है दास तेरा तेरी घर घर ज्योत जले
सोना का भी जीवन तेरे चरणों में ही कटे
मौका सेवा का तो दीजिये बाबा
मुझको खाटू बुला लीजिये मेरे बाबा