गुरुजी मैं तो एक निरंजन लिरिक्स | Guruji Mai Toh Ek Niranjan Lyrics

गुरुदेव भजन “गुरुजी मैं तो एक निरंजन लिरिक्स | Guruji Mai Toh Ek Niranjan Lyrics” – गणेश यादव जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में गुरु की भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Guruji Mai Toh Ek Niranjan Lyrics

गुरुजी, गुरुजी , गुरुजी , गुरुजी

गुरुजी मैं तो एक निरंजन ध्याऊँ जी ।
दूजे के संग नहीं जाऊँ जी ।।

दुःख ना जानूँ जी,
मैं दर्द ना जानूँ जी मैं ।
ना कोई वैद्य बुलाऊँ जी,
सदगुरु वैद्य मिले अविनाशी ।।

वाको ही नाड़ी बताऊँ जी ।
दूजे के संग नहीं जाऊँ जी ।।

गंगा न जाऊँ जी,
मैं जमना न जाऊँ जी मैं ।
ना कोई तीरथ नहाऊँ जी,
अड़सठ तीरथ हैं घट भीतर ।।

वाही में मल मल नहाऊँ जी ।
दूजे के संग नहीं जाऊँ जी ।।

कहे गोरख जी हो सुन हो मच्छन्दर मैं,
ज्योति में ज्योति मिलाऊँ जी ।
सतगुरु के मैं शरण गये से ।।

आवागमन मिटाऊँ जी,
दूजे के संग नहीं जाऊँ जी ।
गुरुजी मैं तो एक निरंजन ध्याऊँ जी,
दूजे के संग नहीं जाऊँ जी ।।

गुरुदेव के भजन :


हमें उम्मीद है की गुरुभक्तो को यह आर्टिकल “गुरुजी मैं तो एक निरंजन लिरिक्स | Guruji Mai Toh Ek Niranjan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Guruji Mai Toh Ek Niranjan Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी