कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरे दिन बदल गये लिरिक्स | Mere Din Badal Gaye Lyrics” मान्या अरोरा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
मेरे दिन बदल गये लिरिक्स
कोई शोंक न था खेलने का हम को खतरों से,
पर क्या करे दिल खो गया,उन टेढ़ी नजरो में ।
उन जादू गरी नजरो से जब मेरे मिल गये नेयंन,
मेरे दिन बदल गये मेरे दिन सवर गये ।।
सारी दुनिया से हार के पहुंचा जो मैं वृन्दावन ।
मेरे दिन बदल गये मेरे दिन सवर गये ।।
निर्मोही था निरलज भी था कपटी भी था ये मन,
खुल के बता सकू तुम्हे ऐसे न थे कर्म ।
करुणा के उस भंडार ने मुझपे जो किया रहम,
मेरे दिन बदल गये मेरे दिन सवर गये ।।
Mere Din Badal Gaye Lyrics
Koi Shok Na Tha Khelne Ka Hum Ko Khatro Se,
Par Kya Kare Dil Kho Gaya Un Tedi Nazro Me ।
Un Jadugari Nazro Se Jab Mere Mil Gaye Nayan,
Mere Din Badal Gaye Mere Din Sawar Gaye ।।
Sari Duniya Se Haar Ke Pahucha Jo Me Vrandawan ।
Mere Din Badal Gaye Mere Din Sawar Gaye ।।
Nirmohi Tha Nirjal Bhi Tha Kapti Bhi Tha Ye Man,
Khul Ke Bata Saku Tumhe Aise Na The Karm ।
Karuna Ke Us Bhandaar Ne Mujhpe Jo Kiya Raham,
Mere Din Badal Gaye Mere Din Sawar Gaye ।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे दिन बदल गये लिरिक्स | Mere Din Badal Gaye Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mere Din Badal Gaye Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।