पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “राम गुण गा गा के लिरिक्स | Ram Gun Ga Ga Ke Lyrics” – मंजू कुमारी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Ram Gun Ga Ga Ke Lyrics
नाच रहे हनुमान राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के राम गुण गा गा के,
नाच रहे हनुमान…
ऐसा सुंदर रूप बनाया,
सवा सेर सिंदूर लगाया,
जप रहे सीता राम, राम गुण गा गा के,
नाच रहे हनुमान…
हाथो में खड़ताल बजाते,
पैरों में घुंघरू छनकाते,
नाचे दे दे ताल, राम गुण गा गा के,
नाच रहे हनुमान…
राम दीवाना है मतवाला,
पीकर राम नाम का प्याला,
इनकी बदली चाल, राम गुण गा गा के,
नाच रहे हनुमान…
इनको जो सिंदूर चढ़ाये,
सिया राम के दर्शन पाए,
कर दे मालामाल, राम गुण गा गा के,
नाच रहे हनुमान…
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “राम गुण गा गा के लिरिक्स | Ram Gun Ga Ga Ke Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Ram Gun Ga Ga Ke Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।