दुर्गा माता का भजन “मैं जोगन हो गई मेरी शेरावाली मैया | Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya Lyrics” धनिषा तलवार जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya Lyrics
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया
तेरे सिवा न मेरा कोई तेरे नाम दी पगली होई
तेरे रंग विच रंग गई मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।
तेरे रंग विच मैया रंग लिया रंग
मैं मस्त मलंग होके रंगी तेरे रंग मैं,
मैं सुध बुध अपनी खोई मैया की दीवानी होई
मुझे पार लगा मेरी मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।
तुही मैया झंडे वाली तू ही मैया काली है
चिंता मिटाने वाली चिंतपूर्णी रानी है
ज्वाला में ज्योत निराली दर झुकते लाख सवाली
मेरी झोली भर दे मैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।
लाखो की नैया तूने पार लगाई है
नैना देवी मैया मैंने नैनो में वसाई है,
तनिषा भी शरण में आई सब देने लगे
वधाई कर चेहल की पार नैया
मैं जोगन हो गईया मेरी शेरावाली मैया।।
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं जोगन हो गई मेरी शेरावाली मैया | Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Me Jogan Ho Gai Meri Maiya Sherawali Maiya ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।