फसी भंवर में थी मेरी नैया लिरिक्स | Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “फसी भंवर में थी मेरी नैया लिरिक्स | Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics” नीरज अवस्थी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics

फँसी सी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी क़िस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है,
फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।

भरोसा था मुझको मेरे बाबा,
यकीन था तेरी रहमतों पे,
था बैठा चौखठ पे तेरी कब से,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
निगाहें निर्धन पे अब पड़ी है,
फंसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।

सजाऊँ तुझको निहारूँ तुझको,
पखारूँ चरणों को मैं श्याम तेरे,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
ये भावनाएं मचल पड़ी है,
फंसी भँवर में थी मेरी नैयाँ,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।

हँसे या कुछ भी कहे ज़माना,
जो रूठे तो कोई गम नहीं है,
मगर जो रूठा तू बाबा मुझसे,
मगर जो रुठा तू बाबा मुझसे,
बहेगी अश्कों की ये झड़ी है,
फंसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।

फंसी भंवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी हैं,
फंसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।।

Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics

Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “फसी भंवर में थी मेरी नैया लिरिक्स | Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Fasi Bhawar Me Thi Meri Naiya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी