श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “एक फूल गुलाब का लाया हूँ लिरिक्स | Ek Phool Gulab Ka Laya Hu Lyricss” सोना जाधव जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Ek Phool Gulab Ka Laya Hu Lyrics
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए
एक फूल गुलाब का लाया हूँ
चरणों में तेरे अर्पण के लिए
ना रोली मौली चावल है
ना धन दोलत की थैली है
ना रोली मौली चावल है
ना धन दौलत की थैली है
दो आँसू बचा कर लाया हूँ
पूजा तेरी करने के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए
एक फूल गुलाब का लाया हूँ
चरणों में तेरे अर्पण के लिए
ना रंग महल की अभिलाषा
ना इच्छा सोने चाँदी की
ना रंग महल की अभिलाषा
ना इच्छा सोने चांदी की
तेरी दया की दौलत काफ़ी है
झौली मेरी भरने के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए
एक फूल गुलाब का लाया हूँ
चरणों में तेरे अर्पण के लिए
मेरे बाबा मेरी इच्छा नहीं
अब यहां वापस जाने की
मेरे बाबा मेरी इच्छा नहीं
अब यहाँ से वापस जाने की
चरणों में जगह दे दो थोड़ी
मुझे जीवन भर रहने के लिए
बड़ी दूर से चलकर आया हूँ
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए
एक फूल गुलाब का लाया हूँ
चरणों में तेरे अर्पण के लिए
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “एक फूल गुलाब का लाया हूँ लिरिक्स | Ek Phool Gulab Ka Laya Hu Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “एक फूल गुलाब का लाया हूँ लिरिक्स | Ek Phool Gulab Ka Laya Hu Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।