भगवान गणेश “गुणवान मेरे गणपति लिरिक्स | Gunwan Mere Ganpati Lyrics” शिवराज पाटिल जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Gunwan Mere Ganpati Lyrics
गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के दाता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।
मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।।
बैठे है ऊँचे आसन पर डाले तन दुशाला है,
वो ही सुनने वाला है वो ही सूंड वाला है ।
गजमुखधर विशाला है गजवदन निराला है,
तीनो लोक में देखो जपते जिनकी माला है ।।
माता है सती पार्वती पिता भोलाभाला है,
वो ही सुनने वाला है पुत्र सूंड वाला है ।
बिगड़ी बनाने वाला बिगड़ी को बनाता,
आई हर मुसीबत को पल में मिटाता ।।
है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता,
करले भक्ति तू मनवा काम तेरे आएगी ।
फूटी हुई किस्मत भी तेरी बदल जाएगी,
हर कारज में आते है पहले मेरे गणराजा ।।
देवो के देव महादेवा मेरे गणराजा,
आवाज में है गणराजा साज में गणराजा ।
राज में है गणराजा ताज में है गणराजा,
लाज में है गणराजा लाज बचाता ।।
भक्तो को थाम लेता दुष्टो को गिराता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ।
मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।।
गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।
मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “गुणवान मेरे गणपति लिरिक्स | Gunwan Mere Ganpati Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Gunwan Mere Ganpati Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।