साई बाबा का भजन “साईं महादानी भजन लिरिक्स | Sai Mahadani Bhajan lyrics” भजन Babul Supriyo, Chandana Dixit का गाया हुआ है। साई बाबा अपनने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
साईं महादानी भजन लिरिक्स
Sai Mahadani Bhajan lyrics
साईं महादानी हैं साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
हां साईं महादानी हैं साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
तू ही आस मेरी तू ही प्यास मेरी
तू ही आस मेरी तू ही प्यास मेरी |
मेरी साँसों पे तेरी हो हुक्मरानी ||
हां साईं महादानी है साईं महादानी |
सिर मेरे हाथ रख तेरी मेहरबानी ||
मेरी आत्मा भी तू – परमात्मा भी तू
हो मेरी आत्मा भी तू -परमात्मा भी तू |
तू है सबसे निराला -तेरा कोई न स्वामी ||
हां साईं महादानी है साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
मेरी तो आन है तू ही मेरी तो शान है तू ही |
मेरी खुशियां मेरे ज़ज्बे मेरे अरमान है तू ही ||
मेरी पूजा की थाली तू -सुबह पावन निराली तू |
रहे तू चाहे शिरडी में रहे पूजा ही शिरडी में -सारी दुनिया कव्वाली तू ||
हो फूलों तारों पर भी-चाँद तारों पर भी
फूलों तारों पर भी-चाँद तारों पर भी |
निगाह रहती तुम्हारी है कल्याणी ||
हां साईं महादानी हें साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
मुझे वर दे दे भक्ति का मुझे जर दे दे भक्ति का |
ये चोला साफ़ हो जाए मुझे दर दे दे भक्ति का ||
निगाहों में मुझे रख ले पनाहों में मुझे रख ले |
तू अपने आने -जाने की ही राहों में मुझे रख ले ||
ये बेडा पार कर दे मेरा उद्धार कर दे
ये बेडा पार कर दे मेरा उद्धार कर दे |
कोई दुनिया में तुझसा न बलिदानी ||
हो साईं महादानी हैं साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
हां साईं महादानी हें साईं महादानी |
रख ले मुझे चरणों में तेरी मेहरबानी ||
तू ही आस मेरी तू ही प्यास मेरी
मेरी आत्मा भी तू परमात्मा भी तू |
मेरी साँसों पे तेरी हो तेरी हुक्मरानी ||
हां साईं महादानी है साईं महादानी |
हां साईं महादानी है साईं महादानी ||

हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल साईं महादानी भजन लिरिक्स | Sai Mahadani Bhajan lyrics Video + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Sai Mahadani Bhajan lyrics के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।