भगवान शिव का भजन “कांवड़िया ले चल गंग की धार लिरिक्स | Kavadiya Le Chal Gang Ki Dhar Lyrics” शुभम सेन जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Kavadiya Le Chal Gang Ki Dhar Lyrics
भस्म रमाए बैठे है शंकर
सज धज के दरबार,
कावड़िया ले आओ
कावड़ राह तके सरकार।
जहा बिराजे भोले दानी
करके अनोखा श्रृंगार,
कावड़िया ले चल गंग की धार…
अंग भभुति रमाए हुऐ है,
माथे चंद्र सजाए हुए है,
भंग तरंग में रहने वाले,
मस्त मलंग वो रहने वाले,
मेरे महांकल सरकार,
कावड़िया ले चल गंग की धार…
शंभू तेरे दर आए है,
कावड़िया कावड़ लाए है,
जपते हर हर बम बम भोले,
झूम झूम मस्ती में डोले,
करते जय जय कार,
कावड़िया ले चल गंग की धार…
Kavadiya Le Chal Gang Ki Dhar PDF
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “कांवड़िया ले चल गंग की धार लिरिक्स | Kavadiya Le Chal Gang Ki Dhar Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kavadiya Le Chal Gang Ki Dhar Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।