पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “दिल में श्री राम बसे है लिरिक्स | Dil Me Shri Ram Base Hai Lyrics” – सौरभ मधुकर जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Dil Me Shri Ram Base Hai Lyrics
दिल में श्री राम वसे है संग माता जानकी ।
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की ।।
आठो पेहर चौबीसो घंटे राम की महिमा गाये,
राम भजन की मस्ती में ये सुद्ध सारी बिसराये ।
मनको में राम नहीं वो माला किस काम की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की ।।
राम दीवाना राम प्रभु के अटके काज सवारे,
संकट में ये दौड़ा आये सारे कष्ट निवारे ।
सेवा में हाजिर रहता चौकठ पे राम की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की ।।
राम लखन माँ सीता की जो जय जय लगाए,
हर्ष कहे वो वीर बलि की पल में किरपा पाए ।
मिल के जैकारो लगाओ अंजनी के लाल की,
बैठा खड़ताल भजाये रघुवर के नाम की ।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “दिल में श्री राम बसे है लिरिक्स | Dil Me Shri Ram Base Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Dil Me Shri Ram Base Hai Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।