Hanuman Tera Karja Main Kaise Chukau Lyrics


Hanuman Tera Karja Main Kaise Chukau Lyrics

भगत तूने बहुत किया बहुत किया रघु कुल पे उपकार,
याद तुम्हे रखे गा ये मेरा परिवार,
है इतने एहसान तेरे क्या आँख मिलाउ गा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

सुनले हनुमान प्यारे ये वादा राम का है,
पास है जो कुछ मेरे सारा हनुमान का है,
जब भी धरती पे मेरा कोई अवतार होगा,
चाहे जिस रूप में हो मिलान हर वार होगा,
तेरे बिन लीला धरती पे कर नहीं पाउगा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

अगर दुनिया में किसी को तेरा विश्वाश नहीं है,
करे चाहे जितनी भक्ती वो मेरा दास नहीं है,
यहाँ हनुमान होगा वही तेरा राम होगा,
तेरी भक्ती के बिना तो कोई न काम होगा,
तेरे भक्त को भव सागर से पार लगाउ गा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

भरत भाइयाँ के जैसा आज रिश्ता है तुम से,
भाई लक्ष्मण के जैसा आज नाता है तुमसे,
हमेशा सीता तुम को के अपना लाल कहे गई,
अपने बेटे के जैसे तुजसे वो संभाल रखे गी,
तू रघु कुल का बेटा है ये सब को बताओ गा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

तेरे हिरदये के अलावा मेरा अस्थान नहीं है,
अगर हनुमान नहीं है तो तेरा राम नहीं है,
प्राण छूटे गे जब ये तेरे हिरदये में रहु गा,
राम हनुमान इक है यही आखिर में कहु गा,
वनवारी ये वचन राम का कर के दिखाऊ गा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

भगत तूने बहुत किया बहुत किया रघु कुल पे उपकार,
याद तुम्हे रखे गा ये मेरा परिवार,
है इतने एहसान तेरे क्या आँख मिलाउ गा,
हनुमान तेरा कर्जा मैं कैसे चुकाऊ गा

Hanuman Tera Karja Main Kaise Chukau Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी