वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे भजन लिरिक्स | Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics

राधा जी का भजन “वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे भजन लिरिक्स | Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics” मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।


Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे,
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे राधे॥

जो राधा राधा गावे, वो प्रेम पदार्थ पावे,
वाको है जाये बेडा पार, जपे जा राधे राधे॥

वृन्दावन में राधे राधे, यमुना तट पे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।

जो राधा राधा नाम ना होतो, रसराज बिचारो रोतो।
नहीं होतो कृष्ण अवतार, जपे जा राधे राधे॥

बंसिवट पे राधे राधे, श्री निधिबन जी में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।

यह वृन्दावन की लीला, मत जानो गुड़ को चीला।
यामे ऋषि मुनि गए हार, जपे जा राधे राधे॥

दान गली में राधे, मान गली में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।

तु वृन्दावन में आयो, तैने राधा नाम ना गायो।
तेरे जीवन को धिक्कार, जपे जा राधे राधे॥

यह बज की अजब कहानी, यहाँ घट घट राधा रानी।
राधे ही कृष्ण मुरार, जपे जा राधे राधे॥

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे।

Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics

हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे भजन लिरिक्स | Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी