साई बाबा का भजन “तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा साई भजन लिरिक्स | Tum Do Kadam Badho Me Das Kadam Badhunga Bhajan Lyrics” प्रवीण महामुनि जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
Tum Do Kadam Badho Me Das Kadam Badhunga Lyrics
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा,
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाउंगा,
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा।।
क्या दिल मै तुम्हारे है सब जानता हूं मै,
क्या कर्म है तुमहारे पहचानता हुं मै,
क्या दिल मै तुम्हारे है सब जानता हूं मै,
क्या कर्म है तुमहारे पहचानता हुं मै,
तु मेरे वचन से चलेगा,
तु मेरे वचन से चलेगा तक़दीर बना दुंगा,
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा।।
तेरी डुबती नैया का माझी बन जाउंगा,
तु छोड़ दे चिन्ता आंधी को रोक लुंगा,
तेरी डुबती नैया का माझी बन जाउंगा,
तु छोड़ दे चिन्ता आंधी को रोक लुंगा,
तु रखदे मुछ पे भरोसा,
तु रखदे मुछ पे भरोसा नैया पार करा दुंगा,
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा।।
तु आगे चलता जा तेरे पीछे मै रहुंगा
तु थक गया राहों में मै तुझको उठा के चँलूगा,
तु आगे चलता जा तेरे पीछे मै रहुंगा
तु थक गया राहों में मै तुझको उठा के चँलूगा,
हर वक़्त हर घडी,
हर वक़्त हर घडी हमसाया बनके रहुंगा
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा।।
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा
तुम ध्यान मेरा लगाओ मै हाजिर हो जाउंगा
तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा।।
हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “तुम दो कदम बढो मै दस कदम बढुंगा साई भजन लिरिक्स | Tum Do Kadam Badho Me Das Kadam Badhunga Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Tum Do Kadam Badho Me Das Kadam Badhunga Bhajan Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।