Jab Tak Sanse Rahegi Khatu Aaunga Shyam Lyrics


Jab Tak Sanse Rahegi Khatu Aaunga Shyam Lyrics

मेरी जिंदगी के हर पल में
तेरी याद छुपी होती है
मेरे घर के आँगन में
बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है

श्याम……

जब तक साँसें रहेगी
खाटू आऊंगा श्याम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम

तुझसे यारी है मेरी बड़ी
तू ही बुलाता है हर पल घडी
तेरी यारी है सबसे खरी
मेरी झोली है तूने भरी
जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम

मेरे दिल की तमन्ना बड़ी
जब घुमाये तू मोरछड़ी
मेरी दुआएं दर पे कड़ी
मिल ही जाए तू मुझको कहीं
जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम

सपने में तू दर्श दिखाए
जब निंदिया नहीं आये मुझे
सपना भी तो उस पल आये
जब तू गले से लगाए मुझे
जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम

Jab Tak Sanse Rahegi Khatu Aaunga Shyam Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी