नित रटूं नाम बाबा लिरिक्स | Nit Ratu Naam Baba Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “नित रटूं नाम बाबा लिरिक्स | Nit Ratu Naam Baba Lyrics” – नरेंद्र कौशिक जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।

https://youtube.com/watch?v=bhgQ7YVka5Q

Nit Ratu Naam Baba Lyrics

नित रटूं नाम बाबा,
आज्या काम आज ।
दे दे ईसा वरदान,
नौकरी मिलज्या जै हनुमान ।।

सब देवों में श्रेष्ठ देव तुं,
जग में रूका तेरा सै ।
के राजा महाराजा,
सबको तुं ही तो र देरा सै ।।

दर दर ठोकर खाते खाते,
दुखी बोलता मेरा सै ।
छोटी मोटी नहीं नौकरी,
जीवन घोर अंधेरा सै ।।

बाबा बजरंग घणा होरहया तंग,
करता ना कोई मान सम्मान ।
नौकरी मिलज्या जै हनुमान,
नित रटूँ नाम बाबा ।।

आज्या काम आज,
दे दे ईसा वरदान,
नौकरी मिलज्या जै हनुमान।।

भुल चुक कोए होगी हो त,
करदे बाबा माफ गिला ।
सबकी गाडी तेरे साहरः,
मेरी गाडी दिए चला ।।

घर कणबे में ईज्जत बणी रह,
बुरे काम तं रहुं टलया ।
दो रोटी बस मिलज्यां टैम पै,
सुख तं सोऊँ पैर फैला ।।

हे संकटहारा मेरा भाईचारा,
करता आदर मान ।
नौकरी मिलज्या जै हनुमान,
नित रटूँ नाम बाबा ।।

आज्या काम आज,
दे दे ईसा वरदान,
नौकरी मिलज्या जै हनुमान।।

बालाजी तुं ही बतादे,
किसका के ठाया मन्नै ।
हर काम पड़या स घाटा,
जब भी पैसा लाया मन्नै ।।

भुखा मर मर तेरे सामने,
पशु की ढाल कमाया मन्नै ।
सच्चा भक्त तेरा मैं बाबा,
समझा सदा पराया तन्नै ।।

मुंह मोड़या तेरः क्यां का तोड़ा,
मेरी होरी जात बिरान ।
नौकरी मिलज्या जै हनुमान,
नित रटूँ नाम बाबा ।।

आज्या काम आज,
दे दे ईसा वरदान,
नौकरी मिलज्या जै हनुमान ।।

कह मुरारी हे बालाजी,
इसी दिखादो माया आज ।
कपिल राणा को मिले नौकरी,
एक पंथ दो होज्यां काज ।।

नरेन्द्र कौशिक तेरे गुण गावः,
सदा गुंजती रह आवाज ।
जय भगवान भक्त की बाबा,
तेरे हाथ मे स या लाज ।।

हे पवनकुमार कुछ सोच विचार,
दे दे चरणों में अस्थान ।
नौकरी मिलज्या जै हनुमान,
नित रटूँ नाम बाबा ।।

आज्या काम आज,
दे दे ईसा वरदान,
नौकरी मिलज्या जै हनुमान ।।

Nit Ratu Naam Baba Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “नित रटूं नाम बाबा लिरिक्स | Nit Ratu Naam Baba Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Nit Ratu Naam Baba Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी