Teri Kripa Se Baba Jiwan Sawar Raha Hai Lyrics


Teri Kripa Se Baba Jiwan Sawar Raha Hai Lyrics

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है
तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

वीरान था ये जीवन हर और बेबसी थी
ग़म से थी मेरी यारी रूठी सी हर ख़ुशी थी
बेरंग ज़िन्दगी में तू रंग भर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

अब गैर भी अपनों सा व्यवहार कर रहे हैं
आँखें चुराने वाले मुझे प्यार कर रहे हैं
ऊँगली पकड़ के जबसे तू साथ चल रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

जिस दिन से मैंने पायी है श्याम तेरी चौखट
किस्मत भी धीरे धीरे लेने लगी है करवट
बिगड़ा हुआ नसीबा मेरा निखर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

होने लगी है मुझपे तेरी दया की बारिश
सच हो रही है मेरे जीवन की सारी ख्वाहिश
तेरी रहमतों से माधव आगे ही बढ़ रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है

Teri Kripa Se Baba Jiwan Sawar Raha Hai Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी