Tera Dwar Saware Nahi Chhodna Lyrics
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
तेरे लिए पड़े चाहे जग छोडना
तेरा द्वार सांवरे…..
नाम तेरा जुबान पर हमेश रहे
बनके जोगी मैं तुझको रिझाऊ
गर जो तेरा इशारा मिलेगा मुझे
तेरे चरनो में जीवन बिताउँ
जो सहारा मिला मेरा जीवन खिला
फिर मुझे श्याम कैसा गिला
मैं हूं दीवाना तेरा कोई जाने ना
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
याद तेरी ये दिल से ना जाए मेरे
प्रेम का ऐसा रिश्ता बनादे
मेरी विनती है तुझसे यही सांवरे
मेरे जीवन की बगिया खिला दे
ऐसी लागी लगान मैं तो हो गया मगन
किया जीवन ये तेरे हवाला
हाथ पकड़ के मेरा नहीं छोडना
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
साथ छुटे ना तेरा मेरा कभी
ऐसी उम्मिद दिल में जगा दे
हाथ मेरा पकड ले जरा श्याम तू
तेरी मुझ पे कृपा भी बरसा दे
ऐसा दर जो मिला मेरा जीवन खिला
मेरा मुर्झाया गुलशन खिला
मुझसे किया जो वादा नहीं तोड़ना
तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
Tera Dwar Saware Nahi Chhodna Lyrics PDF