श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “बैठ सामने तेरे बाबा तुझको रोज़ मनाता हूँ लिरिक्स | Baithe Samne Tere Baba Tujhko Raoj Manata Hun Lyrics” प्रशांत सूर्यवंशी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
बैठ सामने तेरे बाबा तुझको रोज़ मनाता हूँ लिरिक्स
बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
गोर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ ।।
बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
गोर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ ।।
माना चाहने वाले बहुत है, तभी तो तुम इतराते हो,
मुझे भूल कर खुश जब हो तुम, क्यों सपनों में आते हो ।
मुझसा पागल नही मिलेगा, तुझको ये बतलाता हूँ ।।
बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
गोर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ ।।
दीवानों की इस महफ़िल में, तुम मस्ती में खोये हो,
सुना था प्रेमी के आंसू पे, तुम भी बाबा रोये हो ।
क्या कमी थी मेरे प्रेम में, समज नही मैं पाता हूँ ।।
बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ।
गोर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ ।।
एक ही अर्जी भगत करता, तेरी सेवा मिल जाए,
एक ही अर्जी राखी करती, तेरी सेवा मिल जाए ।
मुरजाई सी इस बगियाँ में, फूल ख़ुशी के खिल जाए,
कैसे चलेगा माधव ऐसे, कहो ना साथ निभाता हूँ ।।
बैठ सामने तेरे बाबा, तुझको रोज़ मनाता हूँ ।
गोर करोगे कभी तो बाबा, सोच के अर्जी लगाता हूँ ।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “बैठ सामने तेरे बाबा तुझको रोज़ मनाता हूँ लिरिक्स | Baithe Samne Tere Baba Tujhko Raoj Manata Hun Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Baithe Samne Tere Baba Tujhko Raoj Manata Hun Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।