श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं लिरिक्स | Tere Darbaar Me Sar Jhukati Rahu Lyrics” पूर्वा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Tere Darbaar Me Sar Jhukati Rahu Lyrics
रुतबा ये मेरे सर को, तेरे दर से मिला है,
हालांकि ये सर भी, तेरे दर से मिला है ।
औरो को जो मिला है, मुक्क्दर से मिला है,
मुझको मुक्कदर भी श्याम, तेरे दर से मिला है।
तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं ।
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।
तेरे चरणों की सेवा, और भक्ति मिले,
तेरे चरणों में रहकर, ही मुक्ति मिले ।
मन के मंदिर में, तुझको सजाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।
नाम से तेरे मुझको, है शोहरत मिली,
मुझको दौलत भी, तेरी बदौलत मिली ।
कर कृपा मान, सम्मान पाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।
आरजू दिल की चौखट, ना छूटे कभी,
तार तुझसे जुड़ा, वो ना टूटे कभी ।
सांसे जब तक चले, भजन गाती रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।
तेरे दरबार में सर झुकाती रहूँ ।
तू बुलाता रहे और मैं आती रहूं।।
राम भजन | दुर्गा भजन | विष्णु भजन | आरती |
शिव भजन | श्याम भजन | गणेश भजन | चालीसा |
कृष्ण भजन | हनुमान भजन | साईं भजन | स्तुति |
गुरु भजन | शनि भजन | देशभक्ति | स्तोत्र |
लक्ष्मी भजन | राधा भजन | जैन भजन | मीरा |
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे दरबार में सर झुकाती रहूं लिरिक्स | Tere Darbaar Me Sar Jhukati Rahu Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tere Darbaar Me Sar Jhukati Rahu Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।