श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “हम खाटूवाले है लिरिक्स | Hum Khatuwale Hai Lyrics” किशोरी दास जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Hum Khatuwale Hai Lyrics
श्याम कृपा से हम प्रेमी बड़े दिलवाले है
हम खाटूवाले हैं सुनो जी हम खाटूवाले है
श्याम पहचान हमारी ये ही तो शान हमारी
हमें तो श्याम दीवाना कहती है दुनिया सारी
अरे घर घर अपने श्याम की ज्योत जलाने वाले है
हम खाटूवाले हैं सुनो जी हम खाटूवाले है
श्याम का तोरण द्वार जीवन में लाये बहार
देख के मंदिर प्यारा जुड़ जाते श्याम से तार
अरे श्याम ध्वजा को घर घर में लहराने वाले है
हम खाटूवाले हैं सुनो जी हम खाटूवाले है
श्याम है सेठ हमारा बाबा तो ग्रेट हमारा
जो आ जाता हैं शरण में पल में देता है सहारा
हम हैं लाडले बाबा के तो ठाठ निराले है
हम खाटूवाले हैं सुनो जी हम खाटूवाले है
श्याम से मान हमारा श्याम का प्रेमी प्यारा
किशोरी दास श्याम ने भक्तों पे सब कुछ वारा
श्याम नाम से खुल जाते किस्मत के ताले है
हम खाटूवाले हैं सुनो जी हम खाटूवाले है

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हम खाटूवाले है लिरिक्स | Hum Khatuwale Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “हम खाटूवाले है लिरिक्स | Hum Khatuwale Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।