Tere Bin Jag Suna Mere Guru Ji Lyrics


Tere Bin Jag Suna Mere Guru Ji Lyrics

तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे गुरुवर
ओ मेरे पालनहारे कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस ये दुआ
अपने दर का पुजारी बना ले मेरे दाता तेरा है आश्रा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे गुरुवर

तुझसे है बाँधी अपनी साँसों की डोरियां
आंखे जो बंद करूँ सुनु तेरी वाणिया
कुछ भी कहे ज़माना हुयी मै तेरी दीवानी
तुझसे शुरू हो तुझ पे खत्म मेरी कहानी

तेरी भक्ति में खो जाऊं मेरे दाता तेरा है आश्रा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे गुरुवर

तूने ही सिखाया हमें जीने का सलीका
बंजर पड़े इस मन को प्रेम से सींचा
गुरु जी के नाम में कैसा है ये जादू भरा
लब तेरा नाम जपे जख्म हर गम का भरा

सारे सुख तेरे दर पे पाऊं मेरे दाता तेरा है आश्रा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे गुरुवर
ओ मेरे पालनहारे कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस ये दुआ

अपने दर का पुजारी बना ले मेरे दाता तेरा है आश्रा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे गुरुवर

Tere Bin Jag Suna Mere Guru Ji Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी