तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स | Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स | Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics” शीतल पांडेय जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics

तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है ।।

नहीं कोई चिंता ना अंधेरों का डर है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है ।।

नजर लगाए लाख जमाना….
मेरी मुस्कुराहट मेरी हर खुशी को,
नजर क्या लगे मुझपर तेरी नजर है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है ।।

बने चाहे दुश्मन जमाना यह सारा,
अंधेरों का दर्द…
तू साथी है तो मुझे सब है गवारा,
सोनू वह मिटे जो बना खुद के दम से,
वह कैसे मिटे जिसको तूने संवारा,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है,
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है ।।

तन्हा समझ के मुझको सफर में,
राहों में मुश्किल हजारों बिछाए,
वह थे बेखबर तू मेरा हमसफ़र है,
यह बाबा तेरी रहमतों का असर है,
रहमत तेरा साथ है तो… ।।

Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics

Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरा साथ है तो मुझे क्या फिक्र है लिरिक्स | Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tera Sath Hai To Mujhe Kya Fikar Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी