भगवान शिव का भजन “शिव तो ठहरे सन्यासी Lyrics | Shiv To Thehre Sanyasi” मुकेश कुमार मीणा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Shiv To Thehre Sanyasi Bhajan Lyrics
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
भोला योगी संग कैसे
अरे जिंदगी बिताओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
ऊँचे ऊँचे पर्वत पर
शिव जी का डेरा है
नंदी कि सवारी गौरा
कैसे कर पाओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
आगे ना कोई पीछे
गौरा तेरे दुल्हे के
दिलवाला हाल गौरा
अरे किसको सुनाओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
महलो में पली गौरा
राम दुलारी बनकर
शिव जी को भंग घोटकर
कैसे पिलाओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
गौरी बोली सखियों से
आरी तुम क्या जानो री
जैसा वर पाया मैंने
वैसा तुम क्या पाओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी
भोला योगी संग कैसे
अरे जिंदगी बिताओगी
शिव तो ठहरे सन्यासी,
गौरां पछताओगी

Shiv To Thehre Sanyasi PDF
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “शिव तो ठहरे सन्यासी Lyrics | Shiv To Thehre Sanyasi” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shiv To Thehre Sanyasi” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।