Dil Chori Sada Ho Gaya Khatu Ke Mandir Mein Lyrics
Dil Chori Sada Ho Gaya Khatu Ke Mandir Mein Lyrics
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में,
और मैं भी दीवाना हो गया खाटू के मंदिर में,
मुस्काये जो सरकार हो गया इक पल में ही प्यार,
अब मैं इस से ज्यादा क्या कहु,
जन्मो का रिश्ता हो गया खाटू के मंदिर में,
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में ।।
जादू टोना कर देता ऐसा है ये जादूगर,
विश्वाश नहीं है मेरा तो जाकर देखो इक बार,
सारा जग पीछे हो गया,खाटू के मंदिर में,
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में ।।
छोटा सा है ये मंदिर सब कुछ है इसके अंदर,
जो हार के दर पे आता वो बन जाता है सिकंदर,
निर्धन भी राजा हो गया खाटू के मंदिर में,
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में ।।
सेठो का सेठ कहाता दोनों हाथो से लुटाता,
जो सच्चे मन से आता जीवन भर मौज उड़ाता,
मन चाहा पूरा हो गया,खाटू के मंदिर में,
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में ।।
तेरा श्याम हुआ मत वाला ऐसा जादू कर डाला,
सारी दुनिया से बढ़ कर लगता है खाटू वाला,
तेरा जग दीवाना हो गया खाटू के मंदिर में,
दिल चोरी साड्डा हो गया खाटू के मंदिर में ।।
Dil Chori Sada Ho Gaya Khatu Ke Mandir Mein Lyrics PDF