Promotion Kara Do Bala Ji Lyrics
प्रमोशन करा दो मेरी तन्खा बड़ा दोम
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा नहीं,
मुझे भी सेठ बोले सब बाला जब जाऊ कही ।।
अभी तो बाला जी मैं तुमको लाडू भोग लगाउ,
स्वमणि का भोग लगाउ प्रमोशन जो पाउ,
मेरी अर्जी पास करवादो बजरंगी ध्यान ज़रा दो,
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा नहीं,
मुझे भी सेठ बोले सब बाला जब जाऊ कही ।।
मैं भी मोटर गाडी वाला वाला बाबा कभी कहलाओ,
दर पे तेरे गाडी में परिवार को लेके आउ,
किरपा अपनी बरसा दो गाडी हौंडा या वार्ना दो,
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा नहीं,
मुझे भी सेठ बोले सब बाला जब जाऊ कही ।।
तुमतो बाला जी भक्तो को रंक से राजा करदो,
मालामाल मुझे भी करदो मेरे खजाने भरदो,
मेरा जग में नाम करवादो मेरी बिगड़ी बना दो,
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा नहीं,
मुझे भी सेठ बोले सब बाला जब जाऊ कही ।।
प्रमोशन करा दो मेरी तन्खा बड़ा दोम
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा नहीं,
मुझे भी सेठ बोले सब बाला जब जाऊ कही ।।