मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा लिरिक्स | Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा लिरिक्स | Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics” रागिनी राजस्थानी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा
जब जब पुकारू बाबा
देने सहारा तुमको आना पड़ेगा
मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

कदम डगमगाए तो सहारा भी दोगे
भटकने लगूँगा तो इशारा भी दोगे
ओ हमसफर.. बनके नज़र
रस्ता जीवन का तुमको दिखाना पड़ेगा

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

ये माना की भगतों में शामिल नही हुँ
चरणों के तेरे मैं काबिल नही हुँ
लाख बुरा.. लाख हुँ पापी
रिश्ता फ़िर भी तुमको निभाना पड़ेगा

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

तुमको पिता हमने युही ना चुना है
तू हारे का साथी है, ये हमने सुना है
अगर सच है ये.. जब भी हारू
तुमको आकर मुझको जिताना पड़ेगा

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

मुझे दोगे दर्शन, मैं जब दर पे आऊँ
तुम भी मुस्कुराओगे, मैं जब मुस्कुराऊँ
‘रजनी’ तेरी ‘सोनू’ भी तेरा
जग को ये भी आकर बताना पड़ेगा

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा
जब जब पुकारू बाबा
देने सहारा तुमको आना पड़ेगा
मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा

Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा लिरिक्स | Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “मुझे बेटा कहके बुलाना पड़ेगा लिरिक्स | Mujhe Beta Kehke Bulana Padega Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी