Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics

दुर्गा माता का भजन “Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics” जुली सिंह जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics

दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एहमियत रखता है
ओर उसको वैसा मिलता है
जो जैसी नियत रखता है

सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं

जिसने जोड़ा माँ से नाता
बन गई उसकी भाग्य विधाता
ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं
मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं

झूम के गाओ भक्तो
ये मौका रोज रोज नहीं आता
रोज रोज नहीं आता मौका
रोज रोज नहीं आता मौका

नागिन धुन
आता तरी देवा मला पावशील का धुन

पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
जरा सा जरा जरा सा जरा
जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया
मारो पल्लो लटके

थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए
तुम्हारी दया की नजर चाहिए
दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए
तुम्हारी दया की मेहर चाहिए

Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics

Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sare Jag Me Maiya Sa Darbar Nahi Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी