यह अद्बुध एकादशी भजन “सखी री कर लो व्रत ग्यारस का लिरिक्स | Sakhi Ri Karlo Vrat Gyaras Ka Lyrics” भक्तो का गाया हुआ है। इस भजन में हरी भक्त भगवन विष्णु के एक बार दर्शन की अभिलाषा व्यक्त कर रहे है।
Sakhi Ri Karlo Vrat Gyaras Ka Lyrics
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें गाय मिलेगी,
सखी री कर लो गौ का दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें कन्या मिलेगी,
सखी री कर लो कन्या दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें कांटे लगेंगे,
सखी री कर लो जूता दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें प्यास लगेगी,
सखी री कर लो जल का दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें भूख लगेगी,
सखी री कर लो अन्न का दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें गर्मी लगेगी,
सखी री कर लो पंखा दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें बारिश मिलेगी,
सखी री कर लो छाता दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
रास्ते में तुम्हें सर्दी लगेगी,
सखी री कर लो कम्बल दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
दिन दुखी की सेवा करियो,
दया भाव हृदय में रखियो।
अरे तुझे मिल जाए मुक्ति दान,
हरि का मिलना मुश्किल है।
सखी री कर लो व्रत ग्यारस का,
हरि का मिलना मुश्किल है।
हमें उम्मीद है की भगवान विष्णु के भक्तो को यह आर्टिकल “सखी री कर लो व्रत ग्यारस का लिरिक्स | Sakhi Ri Karlo Vrat Gyaras Ka Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sakhi Ri Karlo Vrat Gyaras Ka Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।