श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “होली श्याम के संग में लिरिक्स | Holi Khele Shyam Ke Sang Me Lyrics” प्रियंका सोनकर जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Holi Khele Shyam Ke Sang Me Lyrics
फागण की मस्ती में झूमे श्याम दीवाना मेरा मन
रंगो की वर्षा होगी तो रंग जाएगा सारा तन
होली खेले खेले होली,
होली खेले हो हो होली श्याम के संग में
श्याम से कह देना सब मिलके आज ना कोई चाल चले
जी भर के फिर रंग लगाना हो जाए नीले पीले
छेड़ छाड़ करले जी भर के मौका है रे ये पावन
नाच रहा है सांवरिया और बाज रहे हैं ढोल और चंग
होली खेले खेले होली,
होली खेले हो हो होली श्याम के संग में
श्याम रंगीला पूरा रंग में आज तो हमको लागे है
सबके संग में होली खेले झूम झूम के नाचे है
एक जैसा होली में लगता खाटू और वृन्दावन
रोक ना पायेगा टीटू जब चढ़ जाए भक्ति का रंग
होली खेले खेले होली,
होली खेले हो हो होली श्याम के संग में
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “होली श्याम के संग में लिरिक्स | Holi Khele Shyam Ke Sang Me Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “होली श्याम के संग में लिरिक्स | Holi Khele Shyam Ke Sang Me Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।