Kripa Ki Punji Sanware Lyrics
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
हालत डामाडोल है
और व्यापार है घाटे में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
सेठ मेरा साहूकार तू मेरा
तुझ संग चले उधार है मेरा
ब्याज अदा कर दूंगा
तेरा मंदिर आते जाते में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
मन चाही मनवाले शर्ते
कागज पे लिख वाले शर्ते
ताकि कोई फर्क ना आये
लें दें मिलवाते में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
जो तू कहे वो बात करूंगा
पूजा तेरी दिन रात करूंगा
मंदिर तेरा बनवाऊंगा
अपने दिल के आहाते में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में
तुझसे मेरा एक रिश्ता है
जिस नाते मेरा हक बनता है
तुझसे मेरा एक रिश्ता है
जिस नाते मेरा हक बनता है
चाहे तेरा दास हूँ
पर बेटा हूँ तेरा नाते में
कृपा की पूंजी सांवरे
डाल दे मेरे खाते में