मेरा कोई न सहारा बिन तेरे भजन लिरिक्स | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरा कोई न सहारा बिन तेरे भजन लिरिक्स | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics” मोहिनी द्विवेदी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥

तुम दिन बंधु हितकारी,
आये हम शरण तिहारि,
काटो जनम मरण के फेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥

विषयों के जाल मे फंसकर,
मोह ममता के पाश मे कसकर,
दुख पाये मै नाथ घनेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥

हम दिन हीन संसारी,
आशा एक नाथ तुम्हारी,
तेरे चरण कमल के चेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥

तुने लाखो पापी तारे,
नही कोई गुणदोष विचारे,
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
घनश्याम सांवरियां मेरे॥

Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा कोई न सहारा बिन तेरे भजन लिरिक्स | Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Koi Na Sahara Bin Tere Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी