मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर लिरिक्स | Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर लिरिक्स | Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics” अल्का गोयल जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics

मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर, किशोरी तेरे चरणन में ।
किशोरी तेरे चरणन में, महारानी तेरे चरणन में ।।

तेरी ऊँची अटारी प्यारी, मैं वारी तेरी गलियन पे ।
मेरी जीवन की हो जाये भोर, किशोरी तेरे चरणन में ।।

तू एक इशारा कर दे, मई दौड़ी आऊं बरसाने ।
मैं तो नाचूं बन कर मोर, किशोरी तेरे चरणन में ।।

मेरा पल में भाग्य में बदलदे इशारा तेरी करुणा का ।
मेरे जन्मों की कट जाए डोर, किशोरी तेरे चरणन में ।।

थक सा गया हूँ जगत झंझट में स्वामिनी बाल में तुम्हारा,
भाव सागर में डूब रहा है सूजत नाही किनारा ।
ऐसे दीन अनाथ को तुम को कौन सहारा,
आओ और पकड़ लो उंगली अपना जान दुलारा ।।

मेरी आहों से झोली भर दे तू बस जा तन मन में ।
मुझे ढूंढें नन्द किशोर, किशोरी तेरे चरणन में ।।

Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर लिरिक्स | Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mere Jeevan Ki Jud Gayi Dor Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी