दुर्गा माता का भजन “Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Lyrics” Upasana Mehta जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Lyrics
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये,
जब जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये ।।
जब होगी आरती तेरी मुझे घंटी सुनाई देगी,
मुझे आते जाते माँ तेरी बस सूरत दिखाई देगी,
जब भजन करे कोई, मुझको भी सुन जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये ।।
नज़दीक रहेंगे दोनों तो आना जाना होगा,
मेरी मईया हम दोनों का बस एक ठिकाना होगा,
तुम सामने हो मेरे मेरा दम ही निकल जाए,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये ।।
मै आते जाते मईया प्रणाम करूँगा,
जो मेरे लायक होगा वो तेरा काम करूँगा,
तेरी सेवा करने से मेरा जीवन खिल जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये ।।
Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।