मेरी खो गई राम माला | Meri Kho Gayi Ram Mala

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “बजरंगबली मेरी नाव चली लिरिक्स | Bajrang Bali Meri Naav Chali Lyrics” – पंडित रामावतार शर्मा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Meri Kho Gayi Ram Mala

मेरी खो गई राम माला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।
मंदिर में मंदिर में ,
तेरे मंदिर में ।।
मेरी खो गई राम माला
बालाजी तेरे मंदिर में ।।

ये माला मेरे राम रटन की,
सुबह शाम हरी भजन करन की ।
ये तो हो गया स चाला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।।
मेरी खो गई राम माला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।।

घर जाऊ तो मेरी सास लड़ेगी,
सास लड़ेगी मेरी ननद लड़ेगी ।
मुझै धमकाए घरवाला
बालाजी तेरे मंदिर में ।।
मेरी खो गई राम माला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।।

संकट से बाबा मुझे उभारो,
संकट मोचन नाम तिहारो ।
मेरा तू ही रखवाला
बालाजी तेरे मंदिर में ।।
मेरी खो गई राम माला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।।

तुम से है बाबा प्रीत पुराणी,
तुमने बाबा ना पचनी ।
एक तू ही दिलवाला
बालाजी तेरे मंदिर में ।।
मेरी खो गई राम माला,
बालाजी तेरे मंदिर में ।।

Meri Kho Gayi Ram Mala

Meri Kho Gayi Ram Mala PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “मेरी खो गई राम माला | Meri Kho Gayi Ram Mala” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Meri Kho Gayi Ram Mala” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी