भगवान गणेश “जय श्री गणपती देवा सुनो हमारी लिरिक्स | Jai Shri Ganpati Deva Suno Humari Lyrics” लक्ष्मीचंद जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Jai Shri Ganpati Deva Suno Humari Lyrics
जय जय जय देवा,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
तुम्ही दुखियों के हाँ,
तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा सुनो हमारी।
देवा देवा रची हुई यह सारी सृष्टि,
तुझमे देखु, तुझमे देखूँ,
तुम ही जगत के हो,
तुम ही जगत के हो रखवैया, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
मन में लेकर,
मन में आशाओं को लेकर
द्वार तुम्हारे द्वार तुम्हारे
जो जन आये,
जो जन आये, तुम से कहता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
ओ….रूप गजानन गौरी नंदन,
रूप गजानन गौरी नंदन,
रूप गजानन गौरी नंदन,
कहलाओ तुम कहलाओ तुम,
तुम हो सबके,
तुम हो सबके भाग्य विधाता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
स्वामी स्वामी,
तीन लोक के देव देवता,
तुमको पूजे तुमको पूजे,
सबकी करते हो,
सबकी करते हो तुम रक्षा सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
मेरो हाल तो तुम जानत हो…हाँ,
मेरो हाल तो तुम जानत हो,
मेरो हाल तो तुम जानत हो,
अंतर्यामी अंतर्यामी,
और कहूँ क्या,
और कहूँ क्या तुम से दाता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
तुम्ही दुखियों के,
तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
जय जय जय देवा,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
तुम्ही दुखियों के हाँ,
तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा सुनो हमारी।
देवा देवा रची हुई यह सारी सृष्टि,
तुझमे देखु, तुझमे देखूँ,
तुम ही जगत के हो,
तुम ही जगत के हो रखवैया, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
मन में लेकर,
मन में आशाओं को लेकर
द्वार तुम्हारे द्वार तुम्हारे
जो जन आये,
जो जन आये, तुम से कहता, सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
ओ….रूप गजानन गौरी नंदन,
रूप गजानन गौरी नंदन,
रूप गजानन गौरी नंदन,
कहलाओ तुम कहलाओ तुम,
तुम हो सबके,
तुम हो सबके भाग्य विधाता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
स्वामी स्वामी,
तीन लोक के देव देवता,
तुमको पूजे तुमको पूजे,
सबकी करते हो,
सबकी करते हो तुम रक्षा सुनो हमारी,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
मेरो हाल तो तुम जानत हो…हाँ,
मेरो हाल तो तुम जानत हो,
मेरो हाल तो तुम जानत हो,
अंतर्यामी अंतर्यामी,
और कहूँ क्या,
और कहूँ क्या तुम से दाता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।
तुम्ही दुखियों के,
तुम्ही दुखियों के दुखहर्ता सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी।

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “जय श्री गणपती देवा सुनो हमारी लिरिक्स | Jai Shri Ganpati Deva Suno Humari Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jai Shri Ganpati Deva Suno Humari Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।