मैया मेरे सिंदूर की लाज रहे लिरिक्स | Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics

दुर्गा माता का भजन “मैया मेरे सिंदूर की लाज रहे लिरिक्स | Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics” बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics

करू तेरी मैं पूजा मैया
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे
मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
मेरे माथे का सिन्धुर धमकता रहे,
चूडियो से भरे मेरे हाथ रहे
मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे।।

मेरी छोली में चंदा चमकता रहे
मेरी चुनरी में सूरज धमकता रहे,
मेरा हरा भरा परिवार रहे
मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे।।

मेरे मायेके में फुले फुलवाड़ी
ससुराल में जोड़ी अमर रहे,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे
मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे।।

Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics

Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “मैया मेरे सिंदूर की लाज रहे लिरिक्स | Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Maiya Mere Sindur Ki Laaj Rahe Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी