कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे लिरिक्स | Chhor Kar Tum Hume Gaye Shyam Re Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Chhor Kar Tum Hume Gaye Shyam Re Lyrics
हार गयी सब ब्रिज की बालां,
तेरी डगर निहार के ।
तू तो भुला ओ निर्मोही,
कसमे वादे वो प्यार के।।
छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे,
फिर न आने का तूने लिया नाम रे ।
तेरी याद में रोये है ब्रिजबाला ये,
सूना तुझ बिन पड़ा है ये ब्रिजधाम रे।।
।। छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे ।।
खाली खाली है कुंजन की गालियां भी वो,
जहां तुमने रचाई थी रास कभी,
ना ही खिलती है प्यारी कलियाँ भी वो ।
जो लगाकर के बैठी है आस सभी,
सूना पनघट है ये सूना यमुना का तट,
सूनी कदम की छईया और यमुना नदी।।
।। छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे ।।
अब तो गईया भी रो रो के कहती है यु,
ना ही अच्छा लगे है मधुवन भी ये,
ना ही बंसी बजे ना ही गोपी सजे ।
कोई छीने नहीं अब तो माखन भी ये,
ऐसे भोर ना हो ऐसा शोर ना हो,
ऐसी शाम ढले न लगे मन भी ये।।
छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे,
फिर न आने का तूने लिया नाम रे ।
तेरी याद में रोये है ब्रिजबाला ये,
सूना तुझ बिन पड़ा है ये ब्रिजधाम रे।।
।। छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे ।।

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “छोड़ कर तुम हमे गए श्याम रे लिरिक्स | Chhor Kar Tum Hume Gaye Shyam Re Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Chhor Kar Tum Hume Gaye Shyam Re Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।