O Mere Shyam Sanware Lyrics


O Mere Shyam Sanware Lyrics

तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे

गैरो की बात करे क्या
हमें अपनों ने ठुकराया
बन गया नाथ तू मेरा
तूने पल पल साथ निभाया

तेरा साथ ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे
मुझे नहीं चाहिए कुछ अब
ओ मेरे श्याम सांवरे

मैया बनकर के तूने
मुझे गोद में ले दुलराया
बन गया पिता तू मेरा
तूने चलना मुझे सिखाया

तेरा प्यार ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे
मुझे नहीं चाहिए कुछ अब
ओ मेरे श्याम सांवरे

मै किसी से कुछ क्या मांगू
बिन मांगे ही सब पाऊं
जब द्वार मिला बाबा तेरा
मै किसी के दर क्यों जाऊं

तेरा प्यार ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे
मुझे नहीं चाहिए कुछ अब
ओ मेरे श्याम सांवरे

इतनी कृपा की तूने
ये मुख से कहा ना जाए
जब जब मै याद करूँ तो
मेरा ह्रदय भर भर आये

ये दासी ये दासी कहे
क्या कुछ ओ मेरे श्याम सांवरे
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे

मुझे नहीं चाहिए कुछ
अब ओ मेरे श्याम सांवरे
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ
ओ मेरे श्याम सांवरे

O Mere Shyam Sanware Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी