Main Sahare Tere Shyam Pyare Mere Lyrics
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे,
मेरी चिंता मिटा दे तू,
है यहाँ तेरा दर,
एक छोटा सा घर,
वहीँ मेरा बना दे तू,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे।
तू सहारा है हारे का बाबा,
देख सब कुछ मैं हारा हुआ हूँ,
देख सब कुछ मैं हारा हुआ हूँ,
मेरे ज़ख्मों पे मरहम लगा दे,
मैं मुक़्क़दर का मारा हुआ हूँ,
मेरा बैरी जहाँ और जाऊँ कहाँ,
श्याम इतना बता दे तू,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे।
शीष चौखट पे तेरी रखा है,
दे दे आशीष ओ आशीष दानी,
मेरे आँसू बया कर रहे हैं मेरे,
हर एक गम की कहानी,
सबको बाँटे ख़ुशी,
मेरे होठो को भी,
मुस्कुराना सीखा दे तू,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे।
थाम लेगा तू हाथ मेरा,
जीत जाऊँगा मैं खाटू वाले,
अब तो मेरे भरोसे की नैया,
है मेरे श्याम तेरे हवाले,
दे गए सब दगा,
देर अब ना लगा,
कुछ करिश्मा दिखा दे तू,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे।
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे,
मेरी चिंता मिटा दे तू,
है यहाँ तेरा दर,
एक छोटा सा घर,
वहीँ मेरा बना दे तू,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे।
