कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा लिरिक्स | Main Hak Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics” गिन्नी गौर जी का गाया हुआ है। इस भजन में बनवारी से प्रार्थना की गयी है की हमे अपनी शरण में लेलो और हमे कृतघ्न करदो।
Main Hak Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics
हक से कहती हूँ,
मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं,
जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूने ,
कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला,
कोई हक़दार मिला,
मेरे इस जीवन को,
तुम्ही ने सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,
जब जब मैंने इसका नाम लिया,
लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है,
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा लिरिक्स | Main Hak Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Main Hak Se Kehti Hu Baba Mera Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।