श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “खाटू वाले श्याम तेरी याद आवे से लिरिक्स | Khatu Vale Shyam Teri Yaad Aawe Se Lyrics” राहुल शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Khatu Vale Shyam Teri Yaad Aawe Se Lyrics
खाटू वाले श्याम तेरी याद आवे से
रोम रोम बस मेरा योही गावे से,
चरणों की ठोकर बाबा मेरे मार दे
मेरी भी ओह नैया बाबा पार उतार दे,
तेरे बिना मेरी की क्या औकात सँवारे
थोड़ी सी मने दे सोगात संवारे,
तेरी किरपा का ऐसा उपहार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे,
चांदनी ग्यारस में मैं आयु वो तेरे
रुखा सुखा बना जो भी लाऊ वो तेरे,
मेरे मुखड़ा पे बाबा झाडो मार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे,
भरत भडुला मैं लाऊगा तेरे
योगी संग भजन मैं गाऊगा तेरे,
खुशिया भरा घर संसार दे
मेरी भी ये नैया बाबा पार उतार दे।

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “खाटू वाले श्याम तेरी याद आवे से लिरिक्स | Khatu Vale Shyam Teri Yaad Aawe Se Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Khatu Vale Shyam Teri Yaad Aawe Se Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।