श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले लिरिक्स | Phir Dur Nhi Bansi Wale Phir Dur Nhi Murli Wale Lyrics” वैदेही गोयल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Phir Dur Nhi Bansi Wale Phir Dur Nhi Murli Wale Lyrics
मन इकतारा तू हाथ उठा ले
मीरा जैसा प्याला मस्ती का चडा ले,
अरे राधे राधे की जो प्यारे रटना लगा ले
फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले
याहा श्यामा वाह श्याम मिले कोई माने या ना माने
श्याम दीवानी ये दुनिया श्यामा के श्याम दीवाने
श्यामा बसे वृन्दावन में श्याम है श्यामा के मन में
अरे श्यामा जू को यो तू अपने मन में वसा ले
फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले
ये तीर्थ परिक्रमा और ये धुनी ध्यान समाधि
इक राधा के नाम बिना सब आधी की भी आधी
बिन राधे सब धाम धाम अधूरे श्याम अधूरे
राधे की धुन में जो तू खुद को रमा ले
फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले
प्रेम के वश में बंसी वाले भाव के भष में राधे,
राधे राधे भजो भाव से राधे ही श्याम मिला दे
राधा हरे तेरी व्यादा दूर करे हर इक वाधा,
खुद को कर दे जो तू राधे के हवाले
फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “फिर दूर नही बंसी वाले फिर दूर नही मुरली वाले लिरिक्स | Phir Dur Nhi Bansi Wale Phir Dur Nhi Murli Wale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Phir Dur Nhi Bansi Wale Phir Dur Nhi Murli Wale Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।