Shyam Rangile Chhail Chhabile Lyrics


Shyam Rangile Chhail Chhabile Lyrics

श्याम रंगीले, छैल छबीले,
हैं तेरे नैन नशीले,
होश उसे कैसे आए,
जो इन नैनों से पी ले,
तेरा रूप है निराला,
जादू सब पे है डाला।

नीला तेरी, सवारी है,
तीन बाण का, धारी है,
सूरत पे बाबा तेरी,
जहाँ बलिहारी है,
श्याम सभी का, प्यारा तू,
हर हारे का, सहारा तू,
तूफा में नैया हो तो,
बनता किनारा तू,
ओ शीश दानी,
जबसे जानी है कहानी,
मैं बाबा तेरा हो गया दीवाना,
जब भी हँसू मैं, याद में तेरी,
नैन तभी हों गीले,
होश उसे कैसे आए जो,
इन नैनों से पी ले,
होश उसे कैसे आए,
जो इन नैनों से पी ले,
तेरा रूप है निराला,
जादू सब पे है डाला।

खाटू में, दरबार तेरा,
सबको मिलता, प्यार तेरा,
उसे तू संभाले बाबा,
जिसे एतबार तेरा,
जिसको तेरी प्रीत मिलें,
उसे हमेशा जीत मिले,
हारे वो कैसे जिसको,
तेरे जैसा मीत मिले,
मन में प्रेम लेके,
इक झलक जो तेरी देखे,
बाबा तू उसको अपना बना ले,
कर देते हैं जादू टोना,
मीठे नैन रसीले,
होश उसे कैसे आए,
जो इन नैनों से पी ले,
तेरा रूप है निराला,
जादू सब पे है डाला।

सच्ची है, सरकार तेरी,
घर घर, जयकार तेरी,
है खाटू वाले बाबा,
महिमा अपार तेरी,
ओ श्याम मेरे, तेरा क्या कहना,
दास तेरा बनकर रहना,
तेरे प्रेम की गंगा में,
सदा है मुझे बहना,
ओ खाटू वाले, भोले भाले, मतवाले,
मुझे भी अपने रंग में रंगा ले,
जीना उसका जीना है जो,
तेरा बनके जी ले,
होश उसे कैसे आए,
जो इन नैनों से पी ले,
तेरा रूप है निराला,
जादू सब पे है डाला।

Shyam Rangile Chhail Chhabile Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी