कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “लो आया देखो फागण का मेला लिरिक्स | Lo Aaya Dekho Fagan Ka Mela Lyrics” शमिता गानुवाला जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Lo Aaya Dekho Fagan Ka Mela Lyrics
सरे भक्तों का चला खाटू रेला
लो आया देखो फागण का मेला
रींगस से लेके तोरण द्वारे
रंग बिरंगी ध्वजाएं लेहराएँ
बाजे ढोल और शंख नगाड़े
लो आया देखो फागण का मेला
द्वारे तेरे बाबा भक्त हैं आये
भजन सुनाएँ संग शीश नवाएँ
गूंजे खाटू नगरी में तेरे जयकारे
लो आया देखो फागण का मेला
भावों से सब तुझको रिझायें
फागण में सब मन की पाएं
छायें खुशियां भी चारों दिशाएँ
लो आया देखो फागण का मेला
फागण मेला भक्तों को भाये
तन्नू मन से अर्ज़ी लगाए
आये रोते रोते हँसते ही जाएँ
लो आया देखो फागण का मेला
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “लो आया देखो फागण का मेला लिरिक्स | Lo Aaya Dekho Fagan Ka Mela Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Lo Aaya Dekho Fagan Ka Mela Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।